शहर के प्यारे राम जी मंदिर पर प्राचीन तोप चलाकर अनंत चतुर्दशी का आगाज हुआ शनिवार को अनंत चतुर्दशी के मौके पर तोप चलकर भगवान अंनत जी की विशेष पूजा अर्चना की गई। देवस्थान विभाग के प्रबंधक राजकुमार विजय और मंदिर पुजारी ने शनिवार सुबह तीन बजे बताया कि प्यारे राम जी मंदिर पर परंपरा के अनुसार सालों से तोप चलती आ रही है ।