बीते 20 अगस्त को मोहनिया में प्रसूता की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली है,मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल के प्रबंधक विशाल पासवान ने शनिवार की सुबह 10:00AM पर बताया कि मोहनिया में पांच निजी अस्पतालों की जांच की गई लेकिन केवल दो लालती हॉस्पिटल और महादेव हॉस्पिटल रजिस्टर्ड मिला,बाकी अन्य स्वामी परमपुरी,शेखर हॉस्पिटल बगैर रजिस्ट्रेशन के संचालित मिला।