ग्रामीणों ने यह जानकारी रविवार दोपहर 1 बजे दी है। गंगोरी-संगम चट्टी मोटर मार्ग बारिश और भूस्खलन से संगम चट्टी सहित दर्जनों जगहों पर बंद है, ग्रामीण अपने जरूरी कामों के लिए पैदल रास्तो को जोखिम के साथ पार कर जिला मुख्यालय पहुंच रहे है, सबसे ज्यादा दिक्कतें ग्रामीणों को बीमार आदमी को अस्पताल पहुंचने में हो रही है।