कलेक्टर ऋजु बाफना ने बारिश कम होने व पीला मोजेक रोग एवं कीट प्रकोप के कारण जिले में खराब हुई सोयाबीन फसलों का खेतो में जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ऋजु बाफना ने कालापीपल के चाकरोद, सादनखेड़ी, मनसाया, बेहरावल एवं टुंगनी में किसानो के खेतों में जाकर सायोबीन फसलों का निरीक्षण कर किसानो से चर्चा की।