डूंगरपुर पुलिस अधीक्षक की ओर से चलाए जा रहे आॅपरेशन स्वच्छता के तहत संगीन अपराधों में लिप्त होने पर 5 आदतन अपराधियों को गुंडा नियत्रंण अधिनियम के तहत तडिपार किया गया। उनके खिलाफ अवैध शराब के परिवहन, परोसने और खरीद फरोख्त के साथ ही जुआ सटटा जैसे संगीन अपराध में मुकदमे दर्ज हुए थे। उन्हें बार—बार पकडने और गिरफतार करने के बावजूद गलत कार्य छौड नही रहे थे।