पिथौरा। जंगोरा नाला के समीप मंगलवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां ग्राम परसापाली निवासी लच्छन ध्रुव ने अज्ञात कारणों से इमली के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।स्थानीय लोगों ने सुबह पेड़ पर लच्छन का शव लटका हुआ देखा, जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।