परसा स्वराज आश्रम के भूदाता, स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व सांसद पंडित द्वारिका नाथ तिवारी की 32वीं पुण्यतिथि रविवार के दोपहर 3 बजे परसा आश्रम में मनाई गई. इस अवसर पर लोकतंत्र की मौजूदा स्थिति पर चर्चा हुई.मुख्य अतिथि डॉ. कामेश्वर प्रसाद सिंह ने तिवारी के योगदान को अमर बताते हुए उनकी प्रतिमा और हॉल को उनके नाम समर्पित करने की मांग की। विशिष्ट अतिथि अजय सिंह..