आमला के वार्ड क्रमांक 4 माता मंदिर में 22 अगस्त कों 6 बजे करीब किसानों व माता मंदिर समिति के पोला पर्व कों लेकर आयोजन किया है किसानों ने बड़े ही धूमधाम के साथ पोला पर्व मनाया गया। किसान ने बताया की हर साल की तरह इस साल में माता समिति के द्वारा पोला पर्व मनाया गया है।वही किसानों ने अपने बैलों कों सजाकर पूजन कर गौ पूजन किया है।ग्रामीणों व वार्डवासियो हुए शामिल।