अंबाला छावनी के आसपास भारी बरसात के कारण टांगरी नदी के आसपास के कई क्षेत्र और इंडस्ट्रियल एरिया में पानी घुस उसे जाने से व्यापारियो का करोड़ों रुपए का हुआ नुकसान। व्यापारियों के 50 से अधिक वाहन पानी में फंसकर खराब हो गए। कामकाज पूरी तरह से प्रभावित है प्रशासन द्वारा पानी निकालने के प्रयास जारी है। जब तक यहां से पानी नहीं निकलेगा कोई कार्य नहीं हो सकता।