शारदीय नवरात्र का शुभारंभ कल यानी सोमवार से प्रतिपदा तिथि से हो रहा है, जिसके साथ ही मां दुर्गा की आराधना का पावन पर्व नौ दिनों तक मनाया जाएगा। पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा होती है। परंपरा के अनुसार इस दिन घटस्थापना, कलश पूजन और अखंड ज्योति प्रज्वलन का विशेष महत्व है। मां शैलपुत्री पर्वतराज हिमालय की पुत्री मानी जाती हैं ।