सांस्कृतिक नगरी की सुरक्षा व्यवस्था अब और मजबूत होगी। जिला मुख्यालय के विभिन्न स्थानों पर 50 नए सीसीटीवी लगाने का कार्य पूरा हो गया है। जिला मुख्यालय के विभिन्न स्थानों पर तीसरी आंख से नजर रखी जाती है। लेकिन कई स्थानों पर यह तीसरी आंख खराब हो चुकी है। इससे कई बार आपराधिक घटना में आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को भी परेशानी झेलनी पड़ती है।