जनजातीय जिला लाहौल स्पीति से लगातार हुई बारिश से सड़कमार्ग का संपर्क कट चुका है ऐसे में अब मौसम खुलते ही मरीजों को एयर लिफ्ट करके भुंतर हेलीफेड लाया जा रहा है आज वीरवार को करीब 3 बजे एमेरजेंसी में चार मरीज़ों को एयर लिफ्ट कर सुरक्षित भुंतर हेलीपड पहुँचाया गया जहाँ से अब जोनल अस्पताल मरीज़ों को शिफ्ट किया जा रहा है जहां मरीजों का अब उपचार किया जाएगा।