भाजपा जिला प्रवक्ता विनय शर्मा ने पत्रकार वार्ता में प्रदेश सरकार पर राहत कार्यों में विफल रहने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार जनता की समस्याओं से आंखें मूंदे बैठी है और हर नाकामी का ठीकरा केंद्र पर फोड़ रही है। प्रवक्ता ने 2023 में क्षतिग्रस्त पुलों की मरम्मत न होने व हालिया कर्मचारी विरोधी अधिसूचना पर भी सवाल खड़े किए।