बिहटा थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव से एक दिन पूर्व लापता हुए दो छात्र को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी से बरामद कर लिया है। छात्रों की पहचान कनिष्क कश्यप 8 वर्षीय व भोला कुमार 9 वर्षीय के रूप में की गई है। दोनों मंगलवार से लापता थे। बरामद बुधवार की दोपहर 3:25 के करीब हुए।