गांव रोहिड़ांवाली में एक मकान की छत गिरने से एक महिला व उसकी 2 बेटियां मलबे में दब गई। इस हादसे में एक लडकी की मौत हो गई जबकि उसकी मां व बहन घायल हो गई। शनिवार को शाम 6 बजे के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि बलवंत की पत्नी गुड्डी देवी अपनी 2 बेटियों सरला व कौशल्या के साथ एक कमरे में सोई हुई थी। बलवंत सिंह और उसके 2 बेटे मनोज व गंगाराम कमरे में सो रखे थे l