डीग जिले के गांव ऑखौली में शुक्रवार की शाम एक विवाहित महिला जो करीब सात माह की गर्भवती थी, मौत हो गई।जनूथर थाना प्रभारी के के मीणा मय टीम द्वारा शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार की रात करीब 10 बजे सीएचसी डीग की मोर्चरी में रखवा दिया। शनिवार की दोपहर करीब 1:30 बजे पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करा पीहर पक्ष के हवाले कर दिया है।