मंगलवार की पूर्वाह्न 8 बजे पुलिस केंद्र लखीसराय में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम अजीत प्रताप चौहान द्वारा सिपहियो एवं प्रशिक्षु सिपाहियों के परेड का निरीक्षण किया गया.यहां नवनियुक्त सिपाहियों के PT का भी निरीक्षण हुआ. जिसमें सिपाहियों एवं प्रशिक्षु सिपाहियों के अनुशासन शारीरिक दक्षता और परेड की तैयारी का मूल्यांकन हुआ.