रुड़की के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के साबतवाली गांव के पास शनिवार की रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक छोटा हाथी वाहन और एक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की डेलना गांव निवासी सिताब सिंह नाम के बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छोटा हाथी वाहन में सवार एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए है। पुलिस ने सिताब सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।