विद्यालय की वार्डन श्रीमती भारती कुमारी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला हब कार्यालय मधेपुरा के टीम द्वारा उपस्थित छात्राओं को बाल विवाह, दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा एवं छात्र हित से संबंधित अन्य विषयों पर जानकारी प्रदान की गई। मालूम हो कि उक्त कार्यक्रम मधेपुरा में जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन की टीम द्वारा सखी वार्ता का सफल आयोजन किया गया।