पूर्व गृह अनिल विज ने कहा अंबाला कैंट में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था।कि उनकी पर्सनल गाड़ी के हर समय दरी होती है।वो अब एक साधारण कार्यकर्ता है।पार्टी जो भी उनकी ड्यूटी लगाएगी वो दरी बिछाकर काम करेंगे।इस बयान पर चित्रा सरवारा ने कहा जनता अब साढ़े 9 सालों का हिसाब चाहती हैं।अंबाला कैंट में बहुत भ्रष्टाचार हुआ है।काफी विकास कार्य रुके पड़े है।