मिली जानकारी के अनुसार, अकलतरा में स्थित लिपिक जयचंद कोसले के घर में EOW ने छापा मारा है और सुबह 6 बजे से दस्तावेज खंगालकर पूछताछ की जा रही है। छापे का यह बड़ा मामला कोयला घोटाला से जुड़ा है। यहां DSP के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम जांच कर रही है और छापे के बाद हड़कम्प है। अब देर शाम तक पता चलेगा कि आखिर छापे में EOW को क्या मिला ?