मौदहा कस्बे में आयोजित हो रहे ऐतिहासिक कंस वध मेले मे रविवार को भगवान कृष्ण के डोला और कंस दरबार सहित एक दर्जन से अधिक झांकियों की भव्य शोभायात्रा निकालकर मीरा तालाब में कंस वध की लीला सम्पन्न की गयी। जिसे देखने के लिए मेला स्थल पर भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। वहीं इस मेला में शांति और सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में प्रशासनिक अमला व भारी पुलिस बल तैनात रहा।