25 अगस्त दिन सोमवार दोपहर 2:30 बजे देखी उन्होंने पूरा बर्बाद कर दिया। जो करीब लगभग 40000 करोड़ 38000 लाख का प्रोजेक्ट था जब हमने इसका शिलान्यास कराया तो सोनिया गांधी भी आई थी वीरप्पा मोइली आए थे मंत्री थे। मुझे बहुत दुख होता है हमारी सब योजना को जब सरकार जाती है यह बंद कर देते हैं। बंद करते ही चाहे वह मजदूर हो किसान हो हर व्यक्ति तकलीफ पता है।