HPTDC की इकाई होटल मेघदूत क्यारी घाट ने व्यवसाय संवर्धन हेतु ग्राम पंचायत छावशा का दौरा किया। इस विशेष बैठक के दौरान टीम ने होटल मेघदूत में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। जिनमें विवाह समारोह, जन्मदिन पार्टियाँ, किटी पार्टियाँ, सगाई समारोह एवं अन्य सामाजिक आयोजन सम्मिलित हैं।