दमोह। सोमवार शाम 5 बजे कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा कि राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए शीला पटेल के नाम का चयन होना पूरे दमोह जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि शिक्षा क्षेत्र में दमोह की पहचान को और मजबूत करती है। कलेक्टर कोचर ने आश्वस्त किया कि शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर कार्य करने के लिए सतत प्रयास जारी रहेंगे।