पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रुद्रपुर निवासी 14 वर्षीय सौरभ पुत्र रामदास, जो नगर के इंटर कॉलेज में कक्षा 9 का छात्र है,छुट्टी के बाद साइकिल से घर लौट रहा था। जैसे ही वह शेरपुर रोड पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, तभी बाइक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सौरभ साइकिल से गिरकर घायल हो गया। वहीं बाइक सवार मोनू पाल निवासी बिलहरी भी घायल हो गया।