ग्रामीणों की शिकायत पर गुरुवार दोपहर 3 बजे उंटारी रोड प्रखंड के दो पीडीएस दुकानों की जांच में पहुंची राज्य खाद्य आयोग की टीम ने पलामू जिले के उंटारी रोड के बिरजा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बना मध्याह्न भोजन देखकर भड़क गई। आयोग की अध्यक्ष शबनम प्रवीण ने वहां उपस्थित शिक्षकों को जमकर क्लास ली।