घंसौर तहसील अंतर्गत दो धारा टेकरी धाम, नर्मदा तट पर पौधा रोपण कर वाटिका का निर्माण कार्य किया जा रहा है कुदवारी निवासी स्वर्गीय अनुरोध सिंह पटेल की स्मृति में उनके पुत्र सुरेंद्र पटेल रविंद्र पटेल नाती सत्येंद्र पटेल उपेंद्र पटेल शैलेंद्र पटेल द्वारा पौधा रोपण कर वाटिका का निर्माण कार्य दो धारा टेकरी धाम सन्यासी आश्रम में करवाया जा रहा है