झालावाड़ के कोखंदा मार्ग पर शनिवार रात एक ड्राइवर का शव मिला है.मृतक की पहचान कोखंदा निवासी नंदलाल पुत्र उदय लाल के रूप में हुई है। शव के पास ही उसकी मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी मिली। रविवार सुबह करीब 9 बजे कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम शुरू करवाया।नंदलाल सुकेत इलाके की एक खान में डंपर चलाता था।शनिवार रात कोखंदा मार्ग पर उसका शव पड़ा हुआ था।