राजपूत करणी सेना ने बुधवार की दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। सेना के सदस्यों ने भाजपा कार्यकर्ता मुन्ना बहादुर और बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता के बीच हुए विवाद की उच्चस्तरीय जांच की मांग की। करणी सेना के सदस्यों ने बताया कि बिजली की किल्लत और अघोषित कटौती से जनता में आक्रोश था। लोगों के धरने पर बैठने के बावजूद कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।