पितृ तर्पण का 15 दिवसीय पक्ष रविवार की सुबह 5 बजे से शुरू हो गया है। इसके लिए जिले के सिरिस स्थित पुनपुन घाट जहां पितरों के प्रथम पिंड का प्रावधान है। वहां जिला प्रशासन द्वारा देश के कोने कोने से आए पिंडदानियों के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। शास्त्रों में वर्णित है कि यहां से प्रथम पिंड देने के बाद ही पिंडदानी बोधगया प्रस्थान करते है। लेकिन बोधगया प्रस्थान