देवबंद में 6 माह बाद लगे बुधवार को मकान मालिकों के विरोध के बाद नगर पालिका अध्यक्ष ने बाजार के लिए नया स्थान तलाशने की घोषणा की है। पालिका बोर्ड ने 5 दिन पहले थाने के बगल में नीम तला रोड पर बुध बाजार लगाने का प्रस्ताव पारित किया था।एक दिन पहले से ही दुकान लगाने को लेकर होड़ शुरू हो गई। कुछ बाहरी व्यापारी पूरी रात नीम तला रोड पर रुके रहे।