रावतपुर थाना क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन से लौट रहे दो गुट आपस में भिड़ गए,इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी डंडे चले और जमकर मारपीट की गई।घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर रविवार सुबह 10 बजे वायरल हो गया।थाना प्रभारी ने बताया घटना में घायल लोगों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया है। अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।