ज्वाली से युवती का अपहरण करने वाले किडनैपर की गाड़ी नूरपुर के औन्द में बरामद की गई।बुधवार चार बजे मिली जानकारी के अनुसार जेएंडके नम्बर स्कोर्पियो गाड़ी ज्वाली के बसन्तपुर से एक युवती का अपहरण कर नूरपुर की तरफ आई थी जिसपर पुलिस को सूचित किया गया।नूरपुर पुलिस ने जगह जगह नाका लगाकर औन्द में गाड़ी को बरामद किया।युवती को रेस्क्यू किया गया वहीं किडनैपर अभी फरार है