अमरपाटन के नजदीकी गाव बारी में बकरी चराने गए 17 वर्षीय चरवाहे की हुई मौत। मिली जानकारी अनुसार वह बकरी चारने के दौरान वह तालाब में नहा रहा था।इस दौरान वह तालाब में डूबा खबर लगते ही अमरपाटन पुलिस पहुची मौके पर और किशोर का शव ग्रामीणो की मदद से बाहर निकाल शव अमरपाटन मरचुरी लाया गया।शव परीक्षण उपरान्त परिजनों को सौप अमरपाटन पुलिस मामले की विवेचना में जुटी।