राजद की शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल इन दिनों जनता के बीच जनसंपर्क अभियान चला रही हैं, लेकिन इस अभियान में उन्हें अपने ही पार्टी कार्यकर्ताओं का साथ नहीं मिल रहा है। अधिकतर कार्यक्रमों में विधायक को अकेले ही जनता से मिलते और संवाद करते शनिवार को दोपहर 3 बजे देखा जा रहा है। राजद कार्यकर्ताओं की अनुपस्थिति ने राजनीतिक गलियारों में नई हलचल पैदा कर दी है।