लहलादपुर प्रखंड में एसबीआई, पीएनबी व निजी बैंकों के करीब दर्जनभर एटीएम बिना सुरक्षा गार्ड के संचालित हो रहे हैं. एटीएम के संचालन की जिम्मेदारी मकान मालिकों या निजी एजेंसियों पर है, जिनके भरोसे दरवाजे तक खुले रहते हैं. खाताधारी अनुज कुमार ने शनिवार के शाम 4 बजे बताया की सुरक्षा गार्ड की अनुपस्थिति को धोखाधड़ी का कारण बताया. वहीं शाखा प्रबंधक..........