गत 25 अगस्त को कैराना कोतवाली क्षेत्र से एक किशोरी को बहला—फुसलाकर कर ले जाने के मामले में शाहरुख उर्फ मुन्ना निवासी हैबतपुर थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने किशोरी को बरामद करने के बाद उसका मेडिकल और कोर्ट में बयान दर्ज कराए थे। इसके बाद मुकदमे में दुष्कर्म की धारा का इजाफा किया गया था और आरोपी को गिरफ्तार किया।