कन्नौज शहर के हरदेव गंज चौराहे पर माता अन्नपूर्णा देवी के नाम से प्राचीन मंदिर स्थित है। यह मंदिर काफी पुराना है बताया जाता है कि मंदिर की ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त मंदिर में सच्चे मन से पूजा अर्चना करता है उसकी हर मनोकामना माता रानी पूर करती है। सोमवार शाम 7 बजे भक्त आकाश सैनी ने बताया कि यह मंदिर 1667 का बना हुआ है, काफी पुराना यह मंदिर है ।