फ़तेहपुर जिले के खखरेडू थाना क्षेत्र के एक गांव में ड्रोन से किशोरी के अश्लील वीडियो बनाने और उलाहना देने पर ईंट पत्थर से हमला कर दबंग ने दबंगई दिखाई। जिसके बाद परिजनो ने थाने मे शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। हालांकि की खखरेडू पुलिस मामले की जांच में जुट गई। वहीं खखरेडू पुलिस जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।