भीम में मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, डूंगा जी का गांव में सड़के टूटी जनजीवन अस्त व्यस्त। भीम में हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। बारिश के तेज बहाव के कारण भीम के डूंगाजी का गांव में भागावड़ से मंगरदों और डासरिया को जोड़ने वाली सड़क टूट गई है, जिससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है।