पूरनपुर तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव गौतम नगर में स्वास्थ्य विभाग ने विशेष शिविर आयोजित किया। शिविर में महिला चिकित्सक डॉ. रश्मि श्रीवास्तव ने मरीजों की जांच कर नि:शुल्क दवाइयां दीं। लगभग 90 मरीजों ने परीक्षण कराया, जिनमें अधिकतर बुखार, सर्दी-जुकाम और त्वचा रोग से पीड़ित थे। डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों ने ग्रामीणों को किया जागरूक।