बुधवार को यमुनापार क्षेत्र के करछना तहसील परिसर में लगा बरगद की मोटी डाल दोपहर के वक्त अचानक टूट कर गिरने से वहां पर मौजूद लोगों में अपरा तफरी मच गई। इस दौरान टूटी हुई डाल की चपेट में आने से कई अधिवक्ताओं की बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि वहां पर मौजूद कई लोग डाल को गिरता देख भाग का जान बचाई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।