गुना पीजी कॉलेज के छात्र संगठन AIDSO ने 4 सितंबर को क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय गुना में प्रदर्शन किया। अध्यक्ष शुभम राव ने कहा, पीजी कॉलेज में MDC में संकाय से अलग विषय चुनने अनिवार्य किए गए नियम के खिलाफ प्रदर्शन किया गया है। कुलगुरु को ज्ञापन देकर छात्रों की परेशानी बताई। और पूर्व की तरह पीजी कॉलेज में विषय चुनने का सिस्टम लागू करने की मांग की।