दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए तहसील मनकापुर में चार घाटों को माडल घाट के रूप में तैयार किया गया है। सोमवार 5 बजे SDM अवनीश त्रिपाठी ने बताया कि इटिहवापुल, बगुलही, पिपरही और घारीघाट पर बिजली, सड़क, गोताखोर, पुलिस बल, पेयजल जैसी सभी सुविधाएं सुनिश्चित की गई है। स्थानीय तैराक और सफाई कर्मियों की मदद से घाटों को सुरक्षित, साफ-सुथरा और सुंदर बनाया गया है।