गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम इलाके में रविवार की सुबह चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की तो जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घेराबंदी कर एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया यह बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे, जिनको गिरफ्तार कर लिया है।