वन परिक्षेत्र कटंगी के अंतर्गत आने वाले कोड़मी बीट में खेत के पास वन्य प्राणी तेंदुआ पिंजरे में कैद हुआ है। एक पखवाड़े से तेंदुए को कोड़मी और नहलेसरा के आसपास चहल कदमी करते हुए देखा जा रहा था। तेंदुए ने करीब दर्जन भर मवेशी को अपना शिकार भी बनाया था। कोड़मी और नहलेसरा से आए दिन आवारा कुत्ते गायब होने का सिलसिला भी जारी था। तेंदुआ ही इन्हें अपना शिकार बना रहा