सिरदला प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना में गंभीर अनियमितता सामने आई है । साढ़ मँझगावां पंचायत की सुनीता देवी को मिली आवास आईडी में गड़बड़ी की गई। सुनीता देवी के परिवार का आरोप है कि उनकी ओबीसी वर्ग की आवास राशि दूसरी जाति के लाभार्थी के खाते में भेजी गई । उसे पहले ही प्रधानमंत्री आवास योजना लाभ मिल चुका है। जानकारी सोमवार को 5 बजे प्राप्त।