टोंटो पंचायत मुखिया दीपिका लागूरी के आग्रह पर लिसीमोती गाँव मे पशु चिकत्सा शिविर का आयोजन रविवार सुबह 11वजे से शुरू किया गया, शिविर मे आस पास गाँव के किसान पशुओ इलाज कराया, पशुओ मे बकरी, मुर्गी, गाय बैल सुवरो का इलाज पशु चिकित्सक डॉ गोपाल अग्रवाल द्वारा किया गया, मौके पर पूर्व मुखिया बाबूराम लागूरी महावीर पान, महती लागूरी सहित काफ़ी संख्यामे लोगउपस्थित हूए