मंगलवार को सीपत पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार। ग्राम सोंठी की सेवा सहकारी समिति से कम्प्युटर, मॉनिटर, सीपीयू, इनवर्टर व बैट्री (कुल मूल्य ₹80,000) चोरी करने वाले आरोपियों चंदन उर्फ भोलू उर्फ बिसनथिया दास मानिकपुरी (32 वर्ष) और किशन उर्फ रामू ठाकुर (28 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों से चोरी गई संपत्ति बरामद कर जेल भेजा गया है